माही नदी का उद्गम स्थल कहाँ से है?

(A) विंध्याचल की पहाड़यों
(B) अरावली की श्रेणियों
(C) खंभात की खाड़ी
(D) विराटनगर की पहाड़ियाँ

Answer : विंध्याचल की पहाड़यों (Vindhya Range)

Explanation : माही नदी का उद्गम स्थल मध्यप्रदेश के धार जिला के समीप मिंडा ग्राम की विंध्याचल पर्वत श्रेणी से है। इसके पश्चात् राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में ग्राम खाटू के निकट प्रवेश करती है तथा डूंगरपुर, बांसवाड़ा की सीमा बनाते हुए कुल 576 किमी. का मार्ग तय करने के पश्चात् खंभात की खाड़ी में गिर जाती है। इसका जल-ग्रहण क्षेत्र उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ तथा डूंगरपुर जिलों में लगभग 16,030 वर्ग किमी. में फैला हुआ है। बांसवाड़ा के निकट 'माही-बजाज सागर' बाँध का निर्माण सिंचाई हेतु किया गया है। इसकी प्रमुख सहायक नदियाँ सोम, जाखम, अनास, चाप और मोरेन हैं।
Tags : भारत की नदियाँ भूगोल प्रश्नोत्तरी माही नदी
Related Questions
Web Title : Mahi Nadi Ka Udgam Sthal Kaha Se Hai