महिला सशक्तिकरण पर पहला जी-20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहां हुई थी?

(A) वियना, ऑस्ट्रिआ
(B) हैम्बर्ग, जर्मनी
(C) जेनेवा, स्विट्जरलैंड
(D) सांता मर्गारीटा लिग्यूर, इटली

Answer : सांता मर्गारीटा लिग्यूर, इटली

Explanation : महिला सशक्तिकरण पर पहली बार G-20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन इटली (Italy) के सांता मार्गेरिटा लिग्यूर में 26 अगस्त‚ 2021 को आयोजित किया गया था। इटैलियन मिनिस्टर फॉर इक्वल अपॉरच्युनिटीज एंड फैमिली एलेना बानेट्टी ने इसकी अध्यक्षता की। इस सम्मेलन में जी-20 देशों के लैंगिकी समानता मंत्री‚ अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि (संयुक्त राष्ट्र महिला‚ आईएलओ ओईसीडी) व्यापारिक समुदाय‚ शिक्षा और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि शामिल थे। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। सम्मेलन में सदस्य देशों ने वित्तीय और डिजिटल साक्षरता‚ पर्यावरण और स्थायी विकास समेत सभी क्षेत्रों में महिलाओं और बालिकाओं की समानता और विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदारियों को साझा किया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mahila Sashaktikaran Par Pahla G20 Mantristriya Sammelan Kahan Hui Thi