मैकल पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है?

(A) बिहार
(B) छतीसगढ़
(C) राजस्थान
(D) ओडीशा

Answer : छतीसगढ़

Explanation : भारत के मध्य भाग में स्थित यह पर्वत छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश की सीमा में उपस्थित सतपुड़ा पर्वत श्रेणी का पूर्वी विस्तार है, यह महानदी अपवाह तंत्र तथा नर्मदा अपवाह तंत्र को अलग करता है। इसका विस्तार छतीसगढ़ के राजनांदगाव, कवर्धा, मुंगेली, बिलासपुर व पेंड्रा मरवाही जिले में है। इस पर्वत श्रेणी में मुख्यतः धारवाड़ व कड़प्पा चट्टानों की प्रधानता के कारण यहां लौह अयस्क व फ्लोराइट के कुछ अंश मिलते हैं। इसका पूर्वी भू-भाग वृष्टि छाया प्रदेश के अंतर्गत आता है, जिसके कारण यहां पूरे प्रदेश में सबसे कम वर्षा दर्ज होती है। इसकी सबसे ऊंची चोटी बदरगढ़ (1176 मी) है। इसको बैगा जनजाति का घर कहा जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Maikal Parvatmala Kis Rajya Mein Sthit Hai