मैराथन दौड़ की दूरी कितनी होती है?
(A) 28 मील 385 गज
(B) 24 मील 385 गज
(C) 26 मील 385 गज
(D) 25 मील 385 गज
Explanation : मैराथन लंबी दूरी की दौड़ प्रतियोगिता है जिसकी अधिकारिक दूरी 42. 195 किमी. (26 मील 385 गज) है। जो अधिकतर सड़क पर दौड़ी जाती है। यह दौड़ यूनानी सैनिक फिडिप्पिडिस की एक हरकारे के तौर पर मैराथन के युद्ध से एथेंस तक की दौड़ की याद में स्थपित की गई थी। आज पूरे विश्व में हर वर्ष 500 मैराथन आयोजित किये जाते हैं, इनमें अधिकांश धावक शौकिया होते हैं। बड़े मैराथनों में हज़ारों की संख्या में धावक भी हो सकते हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : खेल करेंट अफेयर्स, खेल जगत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams