मैराथन दौड़ की दूरी कितनी होती है?

(A) 28 मील 385 गज
(B) 24 मील 385 गज
(C) 26 मील 385 गज
(D) 25 मील 385 गज

Answer : 25 मील 385 गज

Explanation : मैराथन लंबी दूरी की दौड़ प्रतियोगिता है जिसकी अधिकारिक दूरी 42. 195 किमी. (26 मील 385 गज) है। जो अधिकतर सड़क पर दौड़ी जाती है। यह दौड़ यूनानी सैनिक फिडिप्पिडिस की एक हरकारे के तौर पर मैराथन के युद्ध से एथेंस तक की दौड़ की याद में स्थपित की गई थी। आज पूरे विश्व में हर वर्ष 500 मैराथन आयोजित किये जाते हैं, इनमें अधिकांश धावक शौकिया होते हैं। बड़े मैराथनों में हज़ारों की संख्या में धावक भी हो सकते हैं।
Tags : खेल करेंट अफेयर्स खेल जगत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mairathan Daud Kee Dooree Kitni Hoti Hai