मलेशिया के प्रधानमंत्री का नाम क्या है?

(A) अनवर इब्राहिम
(B) इस्माइल साबरी याकूब
(C) मुहिद्दीन यासीन
(D) नाजिब रज़ाक

Answer : इस्माइल साबरी याकूब (Ismail Sabri Yaakob)

Explanation : मलेशिया के प्रधानमंत्री का नाम इस्माइल साबरी याकूब (Ismail Sabri Yaakob) है। वह मलेशिया के नौवें प्रधानमंत्री है जिन्हें मलयेशिया के सुल्तान ने 20 अगस्त 2021 को मलेशिया के नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। नए प्रधानमंत्री उस यूएनएमओ पार्टी के हैं जिसे करोड़ों रुपये के वित्तीय प्रकरण के चलते 2018 में सत्ता गंवानी पड़ी। यह पार्टी 1957 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से 2018 तक सत्ता में रही। इससे पहले इस्माइल मुहिउद्दीन यासीन की सरकार में उप प्रधानमंत्री थे। यासीन ने गठबंधन में अंतर्कलह के चलते बहुमत खोने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वह 18 महीने से कम समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे। मलयेशिया में सुल्तान की भूमिका काफी औपचारिक होती है लेकिन वह उस शख्स को नियुक्त करता है जिसे वह मानता है कि संसद में उसे प्रधानमंत्री के रूप में बहुमत का समर्थन हासिल है।
Tags : प्रधानमंत्री मलेशिया
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Malaysia Ke Pradhanmantri Ka Naam Kya Hai