मलूकदास एक संत कवि थे?
(A) आगरा के
(B) अयोध्या के
(C) काशी के
(D) कड़ा के
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2008]
मलूकदास का जन्म 1574 ई. में तत्कालीन कड़ा प्रांत में हुआ था। उस समय अकबर का शासनकाल था जबकि उनका महाप्रस्तान औरंगजेब के राज्यकाल में 1682 ई. में हुआ। ये गृहस्थ संत थे, इनके पिता का नाम सुंदरवास खत्री था। इनके द्वारा प्रणीत कई रचनाएं मिलती हैं। इसमें ज्ञानबोध, रतनखान, ज्ञानपरोक्ष आदि रचनएं अवधी एवं ब्रजभाशा में है। इनका प्रसिद्ध दोहा आज भी लोग कहते हुए मिल जाते हैं – अजगर करे न चाकरी, पंछी कर न काम, दास मलूका कह गये सबके दाता राम।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams