मानव का दुर्व्यापार और बलात्श्रम निषेध संविधान के किस अनुच्छेद में है?

(A) अनुच्छेद-23
(B) अनुच्छेद-24
(C) अनुच्छेद-25
(D) अनुच्छेद-26

Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

Answer : अनुच्छेद

Explanation : भारतीय संविधान का अनुच्छेद-23 मानव के दुर्व्यहार और बलात्श्रम का प्रतिषेध करता है। भारतीय संविधान का अनुच्छेद-24 कारखानों आदि में बालकों के नियोजन को प्रतिबन्धित करता है। भारतीय संविधान का अनुच्छेद-25 अन्त:करण और धर्म को अबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतन्त्रता देता है। भारतीय संविधान का अनुच्छेद-26 धार्मिक कार्यों के प्रबन्ध की स्वन्त्रता देता है।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manav Ka Durvyapar Aur Balat Shram Nishedh Samvidhan Ke Kis Anuchchhed Mein Hai