मानव में कितने रक्त समूह होते हैं?

(A) A, B, AB, O
(B) A, B, C, D
(C) AB, K, D
(D) Rh, Rd, Rc

Answer : चार रक्त समूह-A, B, AB, O

Explanation : मानव में चार रक्त समूह - A, B, AB, O होते हैं। रक्त समूह उन जीन के द्वारा निर्धारित होते है जिन्हें हम अपने माता-पिता से विरासत में पाते हैं। रक्त समूह की खोज 1902 में कार्ल लैंडस्टीनर (Karl Landsteiner) ने की थी। रक्ताधान के समय, रक्त समूहन पर विचार करना आवश्यकता होता है, क्योंकि लाल रक्त कण खास-खास अवस्थाओं में पुंज (dump) बन जाता है। इस प्रकार रक्त समूहन होने पर शरीर के भीतर बहुत बड़ी हलचल उत्पन्न हो सकती है, जिसके कारण व्यक्ति की मृत्यु तक होती है। विभिन्न व्यक्तियों में समूहजन तथा समूहिका अलग-अलग होते हैं। सामूहिका रक्त प्लाज्मा में जबकि समूह जल लाल रक्त कणिकाओं में पाये जाते है। अत: समूहिका एवं समूहकन के आधार पर रक्त का वर्गीकरण किया गया जिसके अनुसार रक्त को ए, बी, एबी तथा ओ कुल चार वर्गों में बांटा गया है।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी मानव शरीर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manav Mein Kitne Rakt Samuh Hote Hain