मानव रक्त का pH मान कितना होता है?

Forest Research Institute Group C Exam 2018

(A) 5.4
(B) 6.2
(C) 7.4
(D) 8.7

human-heart

Answer : 7.4

मानव रक्त का pH मान 7.4 होता है। pH यानि ‘पोटेंशियल हाइड्रोजन’ या ‘हाइड्रोजन की क्षमता’ जिसे एक विशेष सोलुशन (खून की तरह) में हाइड्रोजन आयन को कहा जाता है। pH को 0 से 14 तक के पैमाने पर मापा जाता है जिसमें कि 7 का pH तठस्त (न्यूट्रल) माना जाता है। pH अंक जितना कम होगा, शरीर उतना ही एसिडिक होगा। इसके विपरीत, pH अंक जितना अधिक होगा, शरीर उतना ही एल्कलाइन होगा।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manav Rakt Ka Ph Maan Kitna Hota Hai