मानव शरीर के अंगों में समन्वय कौन बैठाता है?

(A) मस्तिष्क
(B) तंत्रिकायें
(C) हृदय
(D) यकृत

Answer : मस्तिष्क

Explanation : मानव शरीर के अंगों में समन्वय मस्तिष्क बैठाता है। मस्तिष्क मानव के केंद्रीय तंत्रिका तंत्र का नियंत्रण केंद्र है। यह उनके आचरणों का नियमन एवं नियंत्रण करता है। हमारे शरीर में उच्चतम समन्वय केंद्र मस्तिष्क होता है जो खोपड़ी के अंदर स्थित है। मस्तिष्क खोपड़ी के अंदर एक बोनी संरचना द्वारा सुरक्षित होता है जिसे कपाल (क्रेनियम) कहा जाता है। तीन झिल्ली जिन्हें तानिका बुलाया जाता है मस्तिष्क के चारों ओर होती हैं और इनकी रक्षा करती हैं। तानिका के बीच का अंतराल सेरेब्रो तरल पदार्थ से भरा होता है जो कि मस्तिष्क की यांत्रिक झटके से मदद करता है। कपाल नसें मस्तिष्क से उत्पन्न होती हैं। दिमाग तीन भागों, अग्रमस्तिष्क (forebrain), मध्यमस्तिष्क (midbrain) और पश्च मस्तिष्क (hindbrain) में बटा होता है। अग्रमस्तिष्क में मुख्य रूप से सेरेब्रम होता है, मध्यमस्तिष्क में ऐसा कोई विभाजन नहीं है और पश्च मस्तिष्क पोंस (pons), सेरिबैलम (cerebellum) और मज्जा (medulla) होते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manav Sharir Ke Angon Mein Samanvay Kaun Baithta Hai