मानव शरीर में मास्टर ग्रंथि कौन सी है?

(A) पिट्यूटरी ग्रंथि
(B) अड्रिनल ग्रंथि
(C) सलाइवरी ग्रंथि
(D) लिम्फैटिक ग्रंथि

Answer : पिट्यूटरी ग्रंथि

Explanation : मानव शरीर में मास्टर ग्रंथि 'पिट्यूटरी ग्रंथि' है। पिट्यूटरी ग्रंथि मास्टर ग्लैंड के नाम से भी जाना जाता है। इसका सबसे महत्वपूर्ण कार्य हार्मोन का उत्पादन करना होता है जो थायराइड, एड्रेनल ग्रंथियों, अंडाशय और वृशण सहित शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को नियंत्रित करता है। यह एक छोटे से मटर के आकार की ग्रंथि होती है जो आंखों के पीछे और मस्तिष्क के सामने नीचे की ओर स्थित होती है। पीयूष ग्रंथि से कई प्रकार से प्रभावित और नियंत्रित करते हैं। पीयूष ग्रंथि को सभी अंत: स्रावी ग्रंथियों का सिरमौर होने के कारण ही मास्टर ग्रंथि की संज्ञा दी जाती है। प्रोलैक्टिन, अक्सीटोसिन वैसोलिन तथा ग्रोथ हार्मोन आदि प्रमुख हार्मोन है जिनका स्त्राव पीयूष ग्रंथि करती है।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी मानव शरीर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manav Sharir Mein Master Granthi Kaun Si Hai