मानव विकास सूचकांक 2019 में भारत का स्थान

(A) 120वां स्थान
(B) 130वां स्थान
(D) 135वां स्थान
(C) अभी 2019 के आंकडे जारी नहीं हुए

bharat-ki-sthiti

Answer : अभी 2019 के आंकडे जारी नहीं हुए

Explanation : मानव विकास सूचकांक 2019 में भारत का स्थान ताजा आंकड़े जारी होने के बाद ही पता चलेगा। अभी तक 17 सितंबर 2018 को मानव विकास सूचकांक 2018 जारी हुआ था जिसमें भारत का स्थान 130 था। जबकि बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान का क्रमश: 136 और 150वां स्‍थान पर रहे। इस सूची में नार्वे, स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और जर्मनी सबसे ऊपर हैं, जबकि स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा और आमदनी के मामले में राष्‍ट्रीय उपलब्धियों के मानव विकास सूचकांक के स्‍तर में नाइजेर, मध्‍य अफ्रीकी गणराज्‍य, दक्षिण सूडान, चाड और बुरुंडी के अंक सबसे कम हैं। दक्षिण एशिया में भारत का मानव विकास सूचकांक स्‍तर क्षेत्र के लिए 0.638 के औसत से ऊपर है।

मानव विकास सूचकांक जन कल्‍याण की स्थिति में व्‍यापक असमानताएं मानव विकास की सतत प्रगति पर विपरीत असर डालती हैं। मानव विकास की दृष्टि से बहुत नीचे स्‍तर वाले देशों के समूह के निवासियों की तुलना में बहुत ऊंचे स्‍तर पर मौजूद देशों के निवासी 19 वर्ष अधिक जीते हैं और स्‍कूल में सात वर्ष अधिक बिताते हैं।
Tags : क्या भारत
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manav Vikas Suchkank 2019 Me Bharat Ka Sthan