मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा में कितने अनुच्छेद हैं?
(A) 29 अनुच्छेद
(B) 28 अनुच्छेद
(C) 30 अनुच्छेद
(D) 32 अनुच्छेद
Explanation : मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा में 30 अनुच्छेद हैं। मानव अधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (Universal Declaration of Human Rights) को 10 दिसंबर, 1948 को महासभा ने सर्वसम्मति से पारित किया। मानव अधिकारों की इस घोषणा में प्रस्ताव सहित कुल 30 अनुच्छेद हैं। इसकी प्रस्तावना में मानव जाति की जन्मजात गरिमा और सम्मान तथा अधिकारों पर बल दिया गया है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams