मांडू विजय दक्षिण विजय की कुंजी है यह किसने कहा था?

(A) मलिक काफूर
(B) सीतल देव
(C) एनुलमुल्क मुल्तानी
(D) अमीर खुसरो

Answer : अमीर खुसरो

Explanation : मांडू विजय दक्षिण विजय की कुंजी है यह अमीर खुसरो ने कहा था। धार जिले में स्थित मांडू अनेक हिंदू एवं मुस्लिम शासकों की कार्यस्थली रहा है। यहां के खंडहर मालवा के अंतिम सुल्तान बाज बहादुर और रानी रूपमती की प्रणय गाथा की याद दिलाते हैं। बाज बहादुर ने रूपमती के लिए यहां रूपमती महल बनवाया था। मांडू के किले का निर्माण होशंगशाह ने कराया था। यहां के अन्य प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं-जहाज महल, रूपमती महल, हिण्डोला महल, रानी रूपमती का झरोखा, चम्पा बावड़ी, अशर्फी महल, होशंगशाह का मकबरा, जामा मस्जिद, नीलकंठ मंदिर, रेचा कुण्ड, हाथी महल, लोहानी गुफा आदि।
Tags : मध्य प्रदेश प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mandu Vijay Dakshin Vijay Ki Kunji Hai Yah Kisne Kaha Tha