मनिमेकलाई के लेखक कौन है?
(A) कोवालन
(B) सथनार
(C) इलांगो अडिगल
(D) तिरुतक्कातेवर
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)
Answer : तिरुतक्कातेवर (Tiruttaketvar)
मनिमेकलाई के लेखक तिरुतक्कातेवर है। मनिमेकलाई (मणिमेखलै) महाकाव्य की रचना मदुरा के एक बौद्ध धर्म को मानने वाले व्यापारी 'सीतलै सत्तनार (सधनार) ने की थी। इनमें द्वारा इस काव्य की रचना शिलप्वादिकारम के बाद भी गई थी। एक मान्यता यह भी है कि जहाँ पर 'शिलप्पनदिमाल' की कहानी खत्म होती है, वहीं से 'मणिमेखलै' की कहानी प्रारम्भ होती है। इस महाकाव्य में मानवता को प्रमुखता से दिखाया गया है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams