मणिपुरी में आई लव यू को क्या कहते हैं?

(A) मुझे तुमसे प्यार है
(B) इना नंनगूबू नुनगसी
(C) हम तोहरा से प्यार करीला
(D) होम आहा से प्यार करी छह

Answer : इना नंनगूबू नुनगसी (Eina Nangbu Nungsi)

Explanation : मणिपुरी भाषा में आई लव यू को इना नंनगूबू नुनगसी (Eina Nangbu Nungsi) कहते है। सामान्य रूप से आई लव यू का अर्थ 'प्रेम की भावना को व्यक्त करना' होता है। इसलिए जब हम किसी को I Love You बोलते है, इसका मतलब हुआ कि हम उससे प्रेम करते है। वैसे I Love You एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है, इसमें भावानाऐं बसी हुई है।
अन्य भाषाओं में I LOVE YOU को कहते है–
आई लव यू को कोंकणी में कहते है – तु मागेल मोगा छो (Tu magel moga cho)
आई लव यू को सिंधी में कहते है – मा तोखे प्यार केदों अहयन (Maa Tokhe Pyar Kendo Ahyan)
आई लव यू को गुजराती में कहते है – हो तने प्रेम करुं छूं (Hoo Thunay Prem Karoo Choo)
आई लव यू को राजस्थानी में कहते है – मैं तने प्यार करू (Main Tanne Pyaar Karoon)
आई लव यू को उड़िया में कहते है – मून तुमाको भाला पाए (Moon Tumakoo Bhala Paye)
आई लव यू को उर्दू में कहते है – मैं आप से प्यार करता हूं (Mai Aap Say Pyaar Karta Hoon)
आई लव यू को पंजाबी में कहते है – मैं तैनू प्यार करदा (Mai Taunu Pyar Karda)
आई लव यू को मराठी में कहते है – मी तुला प्रेम करतो (Ho Me Tula Prem Karto/Kartey)
आई लव यू को बंगाली में कहते है – आमी तुमा के भालो बाशी (Ami Tomake Bhalobashi)
आई लव यू को कन्नड़ में कहते है – नानू नीन्ना प्रीतिसुतैन (Naanu Ninnanu Preethisuthene)
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : CTET, UPTET and all Teacher Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manipuri Mein I Love You Ko Kya Kehte Hain