मनोसामाजिक विकास सिद्धांत किसने दिया?

(A) एरिक एरिकसन
(B) जीन प्याजे
(C) फायड
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : 0-2 साल

Explanation : मनोसामाजिक विकास सिद्धांत एरिक परिकसन ने दिया। एरिकसन के व्यक्तित्व सिद्धांत (Erikson's stages of psychosocial development) का केंद्रीय तथ्य यह है कि बालक में मनोलैंगिक विकास के साथ ही मनोसामाजिक विकास की प्रक्रिया भी चलती रहती है। उन्होंने ऐसी आठ अवस्थाओं का उल्लेख किया है जिनसे होकर बालक का मनोसामाजिक विकास गुजरात है। एरिकसन ने बाल-व्यक्तित्व के सामाजिक पक्ष को बहुत अधिक महत्वपूर्ण माना है औरविकास के प्रत्येक अवस्था में पाये जाने वाले उन सामाजिक तत्वों का विश्लेषण किया है जो बालक के व्यक्तित्व विकास पर प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डालते है।
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manosamajik Vikas Ka Siddhant Kisne Diya