मानसिक क्षमताओं के विकास को क्या कहा जाता है?

(A) मनोवैज्ञानिक विकास
(B) शारीरिक विकास
(C) संज्ञानात्मक विकास
(D) मोटर विकास

Answer : संज्ञानात्मक विकास

Explanation : मानसिक क्षमताओं के विकास को (The development of Mental Abilities) संज्ञानात्मक विकास (Cognitive development) कहते है। संज्ञानात्मक विकासात्मक सिद्धांत जीन पियाजे ने दिया पियाजे ने इस सिद्धांत में बालक के भीतर चलने वाली संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं (Cognitive Processes) के विकास की व्याख्या भीनी है। मूल रूप से पियाजे ज्ञानशास्त्र (Epistemology) में रूचि रखते थे। वे बालक द्वारा अर्जित ज्ञान के स्वरूप को समझाना चाहते थे उनका विश्वास था कि ज्ञान के स्वरूप को समझने का सबसे अच्छा उपाय उसके विकास का अध्ययन करना है।
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी पुस्तक और लेखक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mansik Kshamtaon Ke Vikas Ko Kya Kaha Jata Hai