मनुष्य के हृदय में कितने कक्ष होते हैं?

(A) दो कक्ष
(B) एक कक्ष
(C) तीन कक्ष
(D) चार कक्ष

Answer : चार कक्ष

Explanation : मनुष्य के हृदय में चार कक्ष (chamber) होते हैं। 2 निलय (Ventricle) तथा 2 आलिंद (Auricle)। वास्तव में हृदय हृद पेशियों से बना होता है जो अनैच्छिक पेशी है। मानव हृदय औसतन 1 मिनट में 72 बार घड़कता है। इसका औसतन भार 300 से 350 ग्राम होता है। गर्भाधान के 5वें सप्ताह में हृदय धड़कना शुरू कर देता है।
Tags : सामान्य विज्ञान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manushya Ke Hriday Mein Kitne Kaksh Hote Hain