मनुष्य के शरीर में पाए जाने वाले परजीवी कौन से है?

(A) राउंडवर्म
(B) टेपवर्म
(C) पिनवर्म
(D) उपयुक्त सभी

Answer : राउंडवर्म, टेपवर्म,‍ पिनवर्म, विपवर्म, हुकवर्म आदि

Explanation : मनुष्य के शरीर में पाए जाने वाले परजीवी राउंडवर्म, टेपवर्म,‍ पिनवर्म, विपवर्म, हुकवर्म आदि है। इनमें से कुछ परजीवी आपके भोजन का उपभोग कर लेते हैं और बहुत कुछ खाने के बाद भी आपका पेट नहीं भरता। आपको बता दे कि परजीवी उसे कहते है जो जीव जिंदा रहने और भोजन के लिए अन्‍य जीव का उपयोग करता है। यह सूक्ष्म-जीव होने के साथ ही किसी भी आकार और स्‍वरूप में पाया जा सकता है। आंतों में रहने वाले परजीवी कीड़े आपके पोषण को उपभोग कर लेते हैं। कुछ परजीवी हानिरहित होते हैं जबकि कुछ परजीवी बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। जो परजीवी व्यक्ति के शरीर को नुकसान पहुँचाते हैं वो सालों-साल तक मनुष्य के शरीर में रहते हैं और उनके बारे में बिना जांच के पता भी नहीं चल पाता है। वे धीमे जहर की तरह काम करते रहते हैं और शरीर को अंदर ही अंदर खोखला बना देते हैं।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी मानव शरीर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manushya Ke Sharir Mein Paye Jane Wale Parajivi