मनुष्य की छोटी आंत की लंबाई कितनी होती है?

(A) 6 मीटर लगभग
(B) 9 मीटर लगभग
(C) 10 मीटर लगभग
(D) 25 मीटर लगभग

human body

Answer : 6 मीटर लगभग

Explanation : मनुष्य की छोटी आंत की लंबाई लगभग 6 मीटर कितनी होती है। छोटी आंत के प्रमुख भाग तीन होते है–1. ग्रहणी (Duodenum) 2. अग्रक्षुदांत (Jejunum) और 3. इलियम (Ileum)। ग्रहणी (Duodenum) अंग्रेजी के U अक्षर के आकार में मुड़ी हुई संरचना हैं। ग्रहणी की दीवार पर ग्रहणी ग्रन्थियां (Duodenum or Bruner's Glands) पायी जाती हैं, जो क्षारीय श्लेष्मल (Alkaline Mucous) का स्त्राव करती हैं। अग्नाशय वाहिनी (Pancreatic Duct) एवं पित्त वाहिनी (Bile Duct) एक साथ मिलकर सामान्य वाहिनी (Common Duct) का निर्माण करती हैं जो आकार ग्रहणी (Duodenum) में खुलती है। अमाशय के जठरनिर्गम के दूसरी ओर क्षुदांत्र (Small intestine) प्रारंभ होता हैं जिसका 10 से 12 इंच का अर्धवृत्ताकार मुड़ा हुआ भाग ग्रहणी (Duodenum) हैं। इसके मोड़ के भीतर अग्नाशय ग्रंथि का सिर रहता है। इसका पहला अनुप्रस्थ भाग पित्ताशय के पीछे रहता हैं, दूसरा भाग नीचे को चला जाता है। इसी भाग में पित्तवाहिनी और अग्नाशयवाहिनी (Pancreatic Duct) नलिकाएं एक ही छिद्र द्वारा खुलती हैं। तीसरा भाग फिर महाधमनी व महाशिरा के सामने, भीतर या पुष्ट वंश की ओर मुड़ता है और चौथा भाग दूसरे कोटि कशेरू तक ऊपर चढ़ जाता है। जहां वह अग्र क्षुदांत्र (Jejunum) के साथ मिलकर ग्रहणी क्षुदांत्र-मोड़ (Duodeno-Jejunal flextur) बनाता है।

ग्रहणी को छोड़कर क्षुदांत्र के प्रथम भाग का नाम अग्रछुदांत्र (Jejunum) हैं, शेष भाग क्षुदांत्र या इलियम (Ileum) कहलाता हैं। दोनों की रचना में न तो कोई भेद होता हैं न दोनों के बीच कोई विशेष सीमा रहती है। केवल प्रथम भाग को जो उदर के ऊपरी और बांए भाग में बढ़ता है, जिसे अग्रक्षुदांत्र का नाम दे दिया गया है, और उदर के निचले दाहिने हिस्से में स्थित भाग को क्षुदांत्र इलियम कहलाता है। जो त्रिकांत्री कपाटिका (Ileocaecal Valve) द्वारा बृहदांत्र की अंधनाल (Caecum) नामक प्रथम भाग में खुलता है।

क्षुदांत्र की सूक्ष्म रचना अमाशय के ही समान होती है। सबसे भीतर श्लेष्मल स्तर हैं जिसकी मात्रा अत्यधिक होने से गहरी सिकुड़न बन जाती है, और उनपर अंकुश अभार भी बने होते है, ये उद्वर्ध (Villi) है। जिनका मुख्य काम पाचित आहार रस का अवशोषण (Absorption) हैं। इसके बाहर अधीश्लेष्मल प्रांत के पश्चात वृत्ताकार और उससे बाहर अनुर्दर्ध्य मांससुत्रों के स्तर है। सबसे बाहर पैरिटोनियम की एक परत चढ़ी रहती हैं। जिसकी आंतरिक चिकनी गुलाबी रंग की दीखायी देती है।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी मानव शरीर सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manushya Ki Chhoti Aant Ki Lambai Kitni Hoti Hai