मनुस्मृति के अनुसार महिलाएं किस रीति से सम्पत्ति अर्जित कर सकती हैं?

(A) खरीद
(B) निवेश
(C) स्नेह-चिह्र
(D) उत्तराधिकार

Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

Answer : उत्तराधिकार

मनुस्मृति (Manusmriti) सबसे प्राचीन तथा प्रामाणिक स्मृति है। इसकी रचना शुंगकाल (ई.पू. द्वितीय शताब्दी) के लगभग हुई थी। अधिकांश स्मृतियाँ इसी को परिवर्तित करके लिखी गई हैं। मनुस्मृति द्वारा हिन्दू-धर्म एवं सामाजिक परम्पराओं का जो स्वरूप निर्धारित हुआ वह आज तक मान्य है। इस पवित्र एवं सम्मानित स्वीकार किया जाता है। मनुस्मृति में यह वर्णन किया गया है कि महिलाएँ उत्तराधिकार के माध्यम से ही सम्पत्ति अर्जित कर सकती हैं उन्हें स्वतन्त्र पेशे द्वारा सम्पत्ति अर्जित करने का अधिकार नहीं है।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manusmriti Ke Anusaar Mahila Ko Kis Riti Se Sampatti Arjit Kar Sakati Hain