मैराथन रेस की दूरी कितनी होती है?

(A) 21 मील 385 गज
(B) 25 मील 385 गज
(C) 26 मील 385 गज
(D) 42 किमी

asked-questions
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

Answer : 26 मील 385 गज

मैराथन रेस की सामान्य दूरी 26 मील 385 गज होती है। इसकी शुरुआत यूनान में की गई थी। वर्ष 1896 में आयोजित प्रथम ओलम्पिक खेल के मौके पर मैराथन रेस का आयोजन किया गया है। मैराथन रेस का आयोजन मनोबल को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है, यह सकारात्मक ऊर्जा को उत्सर्जित करता है।
Tags : खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Marathon Race Ki Duri Kitni Hoti Hai