मेरियाना गर्त कहां स्थित है?

(A) पश्चिमी प्रशांत महासागर
(B) हिंद महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) पूर्वी प्रशांत महासागर

Answer : पश्चिमी प्रशांत महासागर

Explanation : मेरियाना गर्त पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित है। मारियाना ट्रेंच (Mariana Trench) धरती की सबसे गहरी जगह है। यह पश्चिमी प्रशांत महासागर में मारियाना द्वीपसमूह से 200 किलोमीटर (124 मील) पूर्व में स्थित है। इस गर्त की अधिकतम गहराई इसके दक्षिणी भाग में एक छोटी घाटी है जो चेलेंजर डीप (Challenger Deep) कहलाती है और समुद्रतल से लगभग 11,022 मीटर (36,070 फ़ुट) नीचे है। एक मापन के अनुसार यह 11,033 मीटर (36,201 फ़ुट) की गहराई तक जाता है हालांकि इस माप को अभी तक दोहराया नहीं जा सका है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mariyana Gart Kahan Sthit Hai