मार्श गैस में मुख्यतः क्या होता है?

(A) इथिलीन
(B) हाइड्रोजन
(C) सल्फाइड
(D) मीथेन

Answer : मीथेन (Methane)

Explanation : मार्श गैस में मुख्यतः मीथेन (Methane) होता है। यह एक रासायनिक यौगिक है, मीथेन पैराफिन श्रृंखला के हाइड्रोकार्बन का सबसे सरल सदस्य तथा सबसे सरल एलकेन (Alkane) होता है। इसका रासायनिक सूत्र CH4 है। मीथेन एक रंगहीन गंधहीन ज्वलनशील गैस है, जो कि प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है। वायु की अनुपस्थिति में दलदली स्थानों पर, पेड़-पौधों और कार्बनिक पदार्थों के गलनेसड़ने से बनती है, इसलिए इसे मार्श गैस कहते हैं। यह यह एल्केन श्रेणी का प्रथम सदस्य है और सबसे साधारण हाइड्रोकार्बन है। यह अल्प मात्रा में पृथ्वी के वातावरण में भी पायी जाती है, तथा ग्रीनहाउस गैसों में सबसे शक्तिशाली गैस होती है।
Tags : रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, RRB, NTC Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Marsh Gas Mein Mukhyata Kya Hota Hai