मार्टिना नवरातिलोवा ने पहला फ्रेंच ओपन एकल खिताब कब जीता था?

(A) 25 जून 2006
(B) 10 जनवरी 1982
(C) 5 जून 1982
(D) 18 अक्टूबर, 1990

Answer : 5 जून 1982 को

Explanation : पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी चेकोस्लोवाकिया की मार्टिना नवरातिलोवा ने 5 जून 1982 को अपना पहला फ्रेंच ओपन एकल खिताब जीता था। मार्टिना ने फाइनल मुकाबले में अमेरिकी किशोरी एंड्रिया जेगर को 7-6, 6-1 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। इस महान खिलाड़ी की महानता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि नवरातिलोवा ने उन्होंने कुल 59 बड़े खिताब अपने नाम किए है जिसमें 18 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब, 31 महिला युगल खिताब और 10 मिश्रित युगल खिताब शामिल हैं। वह 1982 से 1990 के बीच 12 बार विम्बलडन एकल फाइनल में पहुंचीं और नौ बार एकल खिताब जीता। मार्टिना एकल में 332 सप्ताह तक विश्व नंबर एक रहीं। वह यह रिकॉर्ड कायम करने वाली स्टेफी ग्राफ (377 सप्ताह) के बाद दूसरी महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। मार्टिना युगल में रिकॉर्ड 237 सप्ताह नंबर एक रहीं। वह इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं जिसने 200 से अधिक हफ्तों तक एकल और युगल दोनों में शीर्ष स्थान हासिल किया। नवरातिलोवा, मार्गरेट कोर्ट और मौरीन कोनोली ने लगातार सबसे बड़े एकल खिताब के रिकॉर्ड को साझा किया। 1974 में पहले ग्रैंड स्लैम खिताब के 32 साल बाद उन्होंने 50वें जन्मदिन से पहले 2006 यूएस ओपन में मिश्रित युगल के रूप में अंतिम प्रमुख खिताब जीता।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Martina Navratilova Ne Pahla French Open Ekal Khitab Kab Jita Tha