मरुस्थल में पाई जाने वाली घास का नाम क्या है?
(A) दूब घास
(B) नीम्बू घास
(C) सेवण घास
(D) शोला घास
Explanation : मरुस्थल में पाई जाने वाली घास का नाम सेवण घास है। जो राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, चुरू जिले में पाई जाती है। मरुस्थल में पाई जाने के वाबजूद सेवण घास सामान्य घास की तरह हरी पौष्टिक होती हैं। यह दस साल तक भंडारण करके रखने के वाबजूद तो खराब होती हैं और ही इसके पोषक तत्वों में कमी आती हैं। इसलिए वनस्पतिशास्त्री इसे किंग ऑफ डेजर्ट नाम से पुकारते हैं। बता दे कि सेवण में तने जमीन से निकलते हैं तथा पौधे की आकृति लगभग झाड़ीनुमा बनती है व पौधा 100-125 सेमी तक ऊँचा बढ़ता है। यह घास प्राय हल्की, चूनायुक्त, रेतीली भूमि व रेतीले टिब्बों के लिए उपयुक्त है। दोमट बलुई भूमि में यह घास आसानी से उगती है। यह घास मिश्र, सोमालिया, अरब, एबिसिनिया, पाकिस्तान (सिंध) व भारत में पायी जाती है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी, राजस्थान, रासायनिक नाम
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams