माथा पर मुहावरे और वाक्य प्रयोग

(A) माथा कूटना
(B) माथे लगाना
(C) सिर माथे पर
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : माथा पर मुहावरे (Matha Par Muhavare) अनेकानेक है जैसे– माथा कूटना, माथे लगाना, सिर माथे पर आदि। यह सभी मुहावरे और कहावतें मन शब्द से शुरू होते हैं। लेकिन इन मुहावरों के अर्थ सर्वथा अलग-अलग है। उदाहरण स्वरूप 'चौखट पर माथा टेकना' का अर्थ है – अनुनय-विनय करना, जबकि 'माथा फिरना' का अर्थ है – दिमाग खराब होना। माथा पर मुहावरा और वाक्य प्रयोग यहां देखते है जैसे–
माथा ठनकना (खटका पैदा होना, आशंका होना); वाक्य– उसकी बहकी-बहकी बातें सुनकर मेरा तो माथा तभी ठनका था और मैंने तुमलोगों को आगाह भी किया था पर तुमलोगों ने मेरी सुनी ही नहीं।
माथा कूटना
माथे लगाना
सिर माथे पर
माथा टेकना (Matha Tekna) – प्रणाम करना।
माथा ठनकना (Matha Thankna) – किसी अनिष्ट की आशंका होना।
माथा पच्ची करना (Matha Pachchi Karna) – देर तक सोचना-समझना; किसी बात या काम के लिए बहुत परिश्रम करना।
माथा पीटना (Matha Pitna) – मातम करना और पछताना।
माथा भन्नाना (Matha Bhannana) – बुद्धि का काम न करना।
माथे चढ़ाना (Mathe Chadana) – स्वीकार करना।
माथे पर बल पड़ना (Mathe Par Bal Padna) – क्रोध या असंतोष के लक्षण प्रकट होना।
माथे मढ़ना (Mathe Madna) – ज़िम्मे लगाना।
Tags : मुहावरे सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Matha Par Muhavare Aur Vakya Prayog