मथुरा रेलवे स्टेशन से प्रेम मंदिर कितनी दूर है?

Answer : 12 किलोमीटर

मथुरा रेलवे स्टेशन से प्रेम मंदिर करीब 12 किलोमीटर दूर है। ट्रेन से वृंदावन जाने के लिए आपको पहले मथुरा पहुंचना पड़ेगा। मथुरा से ऑटो, टैक्सी, बस से आप आसानी से वृंदावन पहुंच सकते हैं। सड़क मार्ग से भी वृंदावन जा सकते हैं। नजदीकी एअरपोर्ट आगरा में है, जो वृंदावन से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर है।

भगवान श्रीकृष्ण की लीलाभूमि ब्रज क्षेत्र में स्थित वृंदावन में कई पुराने और अत्यंत धार्मिक महत्त्व के मंदिर हैं। इनमें बांकेबिहारी मंदिर, राधा दामोदर मंदिर, राधारमण मंदिर, श्री रंगनाथ मंदिर, मदन मोहन मंदिर आदि शामिल हैं। लेकिन इन प्राचीन मंदिरों के बीच करीब एक दशक पहले बना प्रेम मंदिर भी श्रद्धालुओं के आर्कषण का बहुत बड़ा केंद्र बन गया है। इस मंदिर के निर्माण में करीब एक दशक का समय लगा और इसे श्रद्धालुओं के लिए फरवरी, 2012 में खोला गया। मंदिर का पूरा परिसर 50 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है। इस मंदिर का निर्माण जगद्गुरु कृपालु महाराज ने कराया है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mathura Railway Station Se Prem Mandir Kitni Door Hai