‘माटी’ त्योहार किस संभाग की जनजातियाँ मनाते हैं?
(A) बस्तर संभाग
(B) सरगुजा संभाग
(C) बिलासुपर संभाग
(D) रायपुर संभाग
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017
'माटी' त्योहार बस्तर जिले की जनजातियाँ मनाती हैं। बस्तर के आदिवासी प्रतिवर्ष चेत्र मास के मिट्टी के वास्तविक स्वरूप की पूजा करते हैं। इसे 'माटी तिहार' भी कहा जाता है। माटी देवगुड़ी के परिसर में कुँए की तरह एक छोटा-सा गड्डा खोदकर उसमें सियासी रस्सी से बन्धी बीज धाम मिट्टी को अपिर्तत किया जाता है और प्रसाद के रूप में बीज धान लिया जाता है। इस पर्व को 'बीजपुटनी' कहते है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ प्रश्नोत्तरी
Web Title : Mati Festival Celebrates The Tribes Of Which Caste