मात्रक कितने प्रकार के होते हैं?

(A) नौ प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(C) दो प्रकार के
(D) पांच प्रकार के

Answer : दो प्रकार के

Explanation : मात्रक दो प्रकार के होते हैं– मूल मात्रक (Fundamental units) और व्युत्पन्न मात्रक (Derived units)। किसी राशि की माप या तौल को व्यक्त करने के लिए दो बातों का ज्ञान आवश्यक है– पहला मात्रक (Unit) और दूसरा संख्यात्मक मान जो उस राशि के परिमाण को प्रकट करता है। अर्थात् यह बतलाता है कि उस राशि में मात्रक कितनी बार शामिल है। मूल भौतिक राशियों जैसे– लंबाई, द्रव्यमान (संहति), समय, आदि के मात्रकों को मूल मात्रक (basic units) कहते हैं। जबकि व्युत्पन्न राशियों (मूल राशियों के अतिरिक्त सभी राशियां) के मात्रकों को व्युत्पन्न मात्रक (derived units) कहते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Matrak Kitne Prakar Ke Hote Hain