मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के चांसलर कौन है?

(A) इयाजुद्दीन अहमद
(B) जफर सरेशवाला
(C) जुसुफ कल्ला
(D) फिरोज बख्त अहमद

Answer : फिरोज बख्त अहमद (Firoz Bakht Ahmad)

प्रसिद्ध समाजशास्त्री, शिक्षाविद ओर स्तम्भकार फिरोज बख्त अहमद मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के नये चांसलर नियुक्त हुए हैं। वो इस पद तीन वर्ष के लिए नियुक्त हुए हैं। वो इस पद पर तीन वर्ष के लिए नियुक्त हुए हैं। वो जफर सरेशवाला का स्थान लेंगे। वो एक श्रेष्ठ लेखक भी हैं और उन्होंने हिंन्दी और उर्दू में अनेक पुस्तें लिखी जिनमें से बाल-साहित्य की पुस्तकें प्रमुख हैं। वह मदरसा आधुनिकीकरण और उर्दू माध्यामिक विद्यालय उत्थान से भी जुड़े थे। उन्हें तत्काल न्याय के लिए न्यायिक प्रक्रियाओं की सहायता करने वाली विभिन्न समितियों/पूछताछ समितियों में अदालतों द्वारा नियुक्त किया गया था। वो 1997 में MANUU की स्थापना के पहले से इससे नींव पैनल सदस्य के रूप में जुड़े थे।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Maulana Azad National Urdu University Chancellor