मौलिक अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

मौलिक अधिकार प्रश्नोत्तरी (Fundamental Rights) में यहां मौलिक अधिकारों से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों ‘मौलिक अधिकार कितने है’ ‘मौलिक अधिकार किसे कहते हैं’ ‘मौलिक अधिकारों का संरक्षक कौन होता है’ का संग्रह दिया गया है। जिसका एक बार क्विक रि​वीजन करने पर आप आसानी से सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नों को आसानी से हल कर पायेंगे।

1. 6 से 14 वर्ष की आयु तक शिक्षा का अधिकार कैसा अधिकार है? — मूल अधिकार
2. अनुच्छेद-24 में मौलिक अधिकारों में क्या वर्णित है? — बच्चों को शोषण के विरुद्ध अधिकार
3. कारखानों अथवा खानों में काम करने के लिए कितनी उम्र निर्धारित की गई है? — 14 वर्ष
4. किस याचिका (wit) का शाब्दिक अर्थ होता है —’हम आदेश देते हैं’? — परमादेश (Mandamus)
5. किस वाद में संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया गया है? — केशवानंद भारती वाद में
6. किस स्थिति में बन्दी प्रत्यक्षीकरण याचिका (Habeus Corpus wit) को जारी किया जाता है? — दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी
7. किसी कैदी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के लिए किस रिट की आवश्यकता होती है? — बंदी प्रत्यक्षीकरण
8. कौन-सा मूल अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है? — अभिव्यक्ति की स्वंतत्रता का अधिकार
9. कौन-सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी किया गया है? — अधिकार पृच्छा
10. डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने संविधान के किस भाग को सबसे अधिक आलोकित भाग कहा? — भाग-III
11. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में हैं? — अनुच्छेद-25
12. प्रेस की स्वतंत्रता किस अधिकार में निहित है? — भाषण स्वतंत्रता
13. बी. आर. अंबेडकर ने किसे ‘संविधान का ह्दय एवं आत्मा’ की संज्ञा दी? — संवैधानिक उपचारों का अधिकार
14. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से सम्बन्धित है? — अनुच्छेद 19
15. भारत के संविधान में मूल अधिकार क्या है? — मूल संविधान का हिस्सा
16. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन संविधान के किन अनुच्छेदों में हैं? — संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक
17. भारतीय संविधान का अस्पृश्यता उन्मूलन किस अनुच्छेद में हैं? — अनुच्छेद-17

18. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का सम्बन्ध किससे है? — धर्म की स्वतंत्रता
19. मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में मान्यता की दी गई? — संयुक्त राज्य अमेरिका
20. मूल अधिकारों पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार किससे पास है? — संसद
21. मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में वर्णित हैं? — भाग III
22. मौलिक अधिकारों का निलंबन कौन कर सकता है? — राष्ट्रपति
23. मौलिक अधिकारों का प्रमुख उद्देश्य क्या है? — व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
24. मौलिक अधिकारों का संरक्षक कौन होता है? — न्यायपालिका
25. मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार किसको है? — सर्वोच्च न्यायालय
26. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए रिट कहाँ दायर की जाती है? — उच्चतम न्यायालय
27. मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार किसको है? — संसद
28. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए कौन—सी रिट (Writ) याचिका दायर की जा सकती है? — हेबियस कॉर्पस (Habeus Corpus)
29. शिक्षा का अधिकार किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है? — अनुच्छेद-21 (A)
30. संपत्ति का अधिकार कैसा अधिकार है? — कानून अधिकार
31. संपत्ति के मौलिक अधिकार को किस संशोधन द्वारा समाप्त किया गया? — 44 वें संशोधन द्वारा
32. संविधान के अनुच्छेद 23 में किसका वर्णन है? — शोषण के विरुद्ध अधिकार
33. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है? — अनुच्छेद 25
34. सूचना का अधिकार किस अनुच्छेद में जोड़ा गया है? — अनुच्छेद-19 (A)
35. स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित है? — अनुच्छेद-19-22

करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Web Title : Maulik Adhikaro Se Sambandhit Prashn