मौसम आधारित फसल बीमा योजना कब शुरू हुई?

(A) हरियाणा में
(B) कर्नाटक में
(C) पंजाब में
(D) तमिलनाडु में

Question Asked : UPDA/LDA (Pre) 2010

Answer : कर्नाटक में

Explanation : मौसम आधारित फसल बीमा योजना सर्वप्रथम कर्नाटक में 'खरीफ 2007' में शुरू हुई। इसके बाद खरीफ 2008 सत्र से इसे हरियाणा, पंजाब और तमिलनाडु में भी लागू किया गया। आपको बता दे कि प्रधानमंत्री के द्वारा 18 फरवरी 2016 को पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना (आरडब्यूबीसीआईएस) का शुभारंभ किया गया था। मौसम आधारित फसल बीमा योजना (डब्यू को बीसीआईएस) का लक्ष्य वर्षा, तापमान, हवा, नमी आदि से संबंधित प्रतिकूल मौसम के परिणामस्वमरूप संभावित फसल हानि से होने वाली वित्तीूय हानि की संभावना से बीमित किसानों की कठिनाई को कम करना है। खरीफ 2016 में 12 राज्यों ने इस योजना का कार्यान्वकयन कर दिया था जबकि 9 राज्योंं ने रबि 2016-17 में इसका कार्यान्वरयन किया था। दिनांक 31.03.2017 को उपलब्धन आंकड़ों के अनुसार, खरीफ 2016 में 8536.53 करोड़ रूपये की बीमित राशि के लिए 983.96 करोड़ रूपये के प्रीमियम पर 16.95 लाख हेक्टूर भूमि के लिए लगभग 15 लाख किसानों को बीमाकृत किया गया है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mausam Adharit Fasal Bima Yojana Kab Shuru Hui