MCH की फुल फॉर्म हिंदी में क्या है?

(A) मेडिकल ऑफ चिरर्जिकल
(B) मास्टर ऑफ हिस्ट्री
(C) मास्टर ऑफ चिरर्जिकल
(D) मास्टर ऑफ होम्योपैथी

Answer : मास्टर ऑफ चिरर्जिकल - Master Of Chirurgical (M.Ch)

Explanation : MCH की फुल फॉर्म हिंदी में मास्टर ऑफ चिरर्जिकल - Master Of Chirurgical (M.Ch) है। M.Ch यानि Master Of Chirurgical लैटिन शब्द Magister of Chirurgiae का ही एक रूप है। यह सजर्री के क्षेत्र में तीन साल के बाद दी जाने वाली सर्वोच्च मास्टर डिग्री है। यह मेडिसन में डी.एम. यानि डॉक्टर्स ऑफ मेडिसन Doctorate of Medicine के बराबर होती है। M.Ch प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवार के पास जनरल सर्जरी में स्नातकोत्तर डिग्री होनी आवश्यक है। कार्डियो थोरैसिक, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, जीआई सर्जरी, आदि में इसका अनुसरण किया जाता है। कुछ M.Ch. डिग्री भी आर्थोपेडिक्स orthopaedics के लिए होती है।
Tags : फुल फॉर्म
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mch Full Form In Hindi