मेंढक कौन सा उपभोक्ता है?

(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) चतु​​र्थ उपभोक्ता
(D) सर्वोच्च उपभोक्ता

Answer : सर्वोच्च उपभोक्ता

Explanation : मेंढक द्वितीयक उपभोक्ता है। द्वितीयक उपभोक्ता वे सभी जंतु होते है, जो शाकाहारी जंतुओं को खाते हैं, जैसे-मेंढक, बिल्ली, लोमड़ी, मछली आदि। इन्हें द्वितीय श्रेणी के उपभोक्ता (consumers second order) भी कहते हैं। ये सभी जंतु मांसाहारी होते हैं। घास (उत्पादक)→ टिड्डा (प्राथमिक उपभोक्ता)→ मेंढक (द्वितीयक उपभोक्ता)→ सांप (तृतीयक उपभोक्ता)→ मोर (चतुर्थ उपभोक्ता)। पारितंत्र में विद्यमान सभी जीवधारी-वनस्पति, जंतु व सूक्ष्मजीव आदि संयुक्त रूप से पारितंत्र के जैविक घटक कहलाते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mendhak Kaun Sa Upbhokta Hai