एम.आई.एम.ई. का क्या अर्थ है?

(A) मल्टीपरपस इंटरनेट मेल एक्सटेंशनस
(B) मल्टीपरपस इंटरनेट मेल एंटिटी
(C) मल्टीपल इंटरनेट मेल एक्सटेंशन
(D) मल्टीपल इंटरनेट मेल एंटिटीज

Question Asked : [Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014]

Answer : मल्टीपरपस इंटरनेट मेल एक्सटेंशनस

एम.आई.एम.ई (MIME) का पूरा नाम मल्टीपरपस इंटरनेट मेल एक्सटेंशन्स (Multipurpose Internet Mail Extensions) है। वर्ष 1991 में नेशनल वोरस्टीन के द्वारा विकसित यह एक इंटरनेट ई-मेल प्रोटोकॉल है जिसकी सहायता से इंटरनेट उपयोगकत्ता किसी ई-मेल संदेश में साधारण टेक्ट ही नहीं अपितु फोटो, आडियो तथा विडियो को भी ई-मेल के माध्यम से प्रेषित कर सकता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mime Ka Kya Arth Hai