मिनहाज-उस-सिराज की पुस्तक कौन-सी है?

(A) ताजुल मासिर
(B) फतवा-ए-जहांदारी
(C) तबकात-ए नासिरी
(D) तारीख-ए महमूद शाही

Answer : तबकात-ए नासिरी

Explanation : 'मिनहाज-उस-सिराज' की पुस्तक का नाम- 'तबकात-ए-नासिरी' है। यह सल्तनतकालीन आरंभिक इतिहास की पुस्तक है। 'फतवां-ए- जहांदारी' जिया उद्दीन बरनी की रचना है। तारीख महमूदशाही की रचना अहमद यादगार ने की थी। 'ताज-उल मासिर' नामक ग्रंथ की रचना 'हसन निजामी' ने की थी। इस ग्रंथ में 1192-1228 ई. तक की घटनाओं का वर्णन है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Minhaj I Siraj Ki Pustak Kaun Si Hai