मिथुन राशि का रत्न कौन सा है?

(A) हीरा
(B) मूंगा
(C) पन्ना
(D) नीलम

Answer : पन्ना

Explanation : मिथुन राशि का रत्न पन्ना है। इस जातक के लोग सब कुछ जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। बैचेन प्रवृति के कारण नए विचारों और नए अनुभवों की तलाश में रहते हैं। कई चीजों में महारत होने की वजह से अनेक विषयों को थोड़ा-थोड़ा जानते हैं। यह मनोरंजक, आकर्षक और विनोदी स्वभाव के हैं। परिस्थिति के अनुसार लोगों को समझने का प्रयास करते हैं। दूसरे आपके बारे में क्या कहते हैं, इस बात का आप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। मिथुन राशि वालों की सकारात्मक विशेषताएँ हैं– बौद्धिक, इंटेलेक्चुअल, इंप्रेसिव लेखन और कम्युनिकेटिब, बातूनी, खुशहाल, विद्वान, प्रभावशाली वक्ता। जबकि नकारात्मक या कमजोर पहलू होते हैं–बदलते रहना, दुविधा में रहना, आर्टिफीसियल, भावनात्मक रूप से कमजोर, गपशप करना।
Tags : मिथुन राशि हिंदू धर्म
Related Questions
Web Title : Mithun Rashi Ka Ratan Konsa Hai