MKS प्रणाली में M क्या दर्शाता है?

(A) Micron
(B) Mile
(C) Meter
(D) Micrometers

Answer : Meter

Explanation : MKS प्रणाली में M-Meter दर्शाता है। वर्तमान में MKS (Meter, Kilogram and Second) पद्धति एक प्रचलित विधि है। इस पद्धति में लंबाई, द्रव्यमान और समय के मात्रक क्रमशः मीटर, किलोग्राम और सेकंड होते हैं। यह पद्धति CGS पद्धति CGS पद्धति का ही एक रूप है। इस पद्धति के मात्रक व्यावहारिक मात्रक (practical units) होते हैं। जबकि अंतर्राष्ट्रीय पद्धति अथवा SI वर्ष 1967 में 'अंतर्राष्ट्रीय माप-तौल' के महाधिवेशन में SI को स्वीकार किया गया। जिसका पूरा नाम de Systeme Internationale d' Unites है। SI में S का अर्थ है System और I का International; अतः 'SI पद्धति' के स्थान पर केवल SI लिखा जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mks Pranali Mein M Kya Darshata Hai