मोहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बख्तियार खिलजी
(D) यदूज

Answer : बख्तियार खिलजी

Explanation : मोहम्मद गोरी के बख्तियार खिलजी दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की थी। मुहम्मद गोरी ने भारत में तुर्क राज्य की स्थापना की। गोरी का प्रथम आक्रमण 1175 ई. में मुल्तान के विरुद्ध हुआ। 1178 में गुजरात के विरुद्ध 1179–80 में पंजाब पर तथा 1191 में तराइन का प्रथम युद्ध पृथ्वीराज चौहान एवं मुहम्मद गोरी के मध्य हुआ। 1204–05 में गोरी के सेनापति बख्तियार खिलजी ने बंगाल के लक्ष्मण सेन को पराजित किया था। इसके अतिरिक्त उसने बिहार पर भी विजय प्राप्त की। वह मुहम्मद गोरी का दास था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mohammad Gori Ke Kis Das Ne Bangal Evan Bihar Par Vijay Prapt Ki