मोहम्मद साहब का जन्म कब हुआ था?
(A) 570 ईसवी में
(B) 622 ईसवी में
(C) 642 ईसवी में
(D) 670 ईसवी में
Explanation : मोहम्मद साहब का जन्म 570 ईसवी में सऊदी अरब में हुआ था। मोहम्मद साहब के जन्म से पहले ही उनके पिता का स्वर्गवास हो गया था। उनके दादा अब्दुल मुतालिव ने उनका पालन पोषण किया। इस्लाम के ज्यादातर विद्वानों का मत है कि मोहम्मद का जन्म इस्लामी पंचांग के तीसरे महीने के 12वें दिन हुआ है। ईद-ए-मिलाद के रूप में जाना जानेवाला दिन, मिलाद-उन-नबी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस्लाम में बेहद महत्वपूर्ण यह दिन इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है। हालांकि मोहम्मद साहब का जन्मदिन एक खुशहाल अवसर है लेकिन मिलाद-उन-नबी शोक का भी दिन है। क्योंकि रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन ही पैगंबर मोहम्मद साहब 63 वर्ष की आयु में 632 ई. (10 हिजरी) में खुदा के पास वापस लौट गए थे।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams