मोनालिसा पेंटिंग की खासियत क्या है?

(A) इसकी कीमत
(B) मात्र 30X21 इंच की तस्वीर
(C) रहस्यमयी मुस्कान
(D) बिना आउटलाइन की तस्वीर

Answer : रहस्यमयी मुस्कान

Explanation : मोनालिसा पेंटिंग की खासियत इसकी रहस्यमयी मुस्कान है। इटली चित्रकार लियोनार्दो द विंची (Leonardo da Vinci) ने मोना लिजा नामक यह तस्वीर 1503-1506 के बीच बनाई थी। यह तस्वीर फ्लोरेंस के एक गुमनाम से व्यापारी फ्रांसेस्कों देल जियोकॉन्डों की पत्नी लीजा घेरार्दिनी को देखकर बनाई गई है। इटली भाषा में मोना शब्द का अर्थ मैडम होता है। यह छवि फ्रांस के लूविरे संग्रहालय में माना लिजा की पेंटिंग केवल 21 इंच लंबी और 30 इंच चौड़ी है। तस्वीर के बचाए रखने के लिए यह एक खास किस्म के शीशे के पीछे रखी गई है जो ना तो चमकता है और ना टूटता है। दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग के रूप में आज इसकी कीमत 50 अरब रूपए से भी ज्यादा है। इस कलाकृति को बनाने वाले कालजयी कलाकार लियोनार्दों दा विंची का जन्म इटली के फ्लोरेंस शहर के पूर्व दिशा में स्थित विंची नामक एक छोटे से कस्बे में वर्ष 1450 को हुआ था।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Monalisa Painting Ki Khasiyat Kya Hai