मोनालिसा पेंटिंग की कीमत कितनी है?

(A) 10 अरब रूपए
(B) 25 अरब रूपए
(C) 50 अरब रूपए
(D) एक खरब रूपए

Answer : 50 अरब रूपए से भी ज्यादा

Explanation : मोनालिसा पेंटिंग की कीमत आज 50 अरब रूपए से भी ज्यादा है। जिसे लिओनार्दो दा विंची (Leonardo da Vinci) ने 1503 में बनाया और साल 1517 में इसका काम खत्म किया था। साल 1950 तक मोना लीसा पर आधारित 300 से भी ज्यादा पेंटिंग्स और 2000 से भी ज्यादा विज्ञापन बन चुके थे। यह तस्वीर फ्लोरेंस के एक गुमनाम से व्यापारी फ्रांसेस्कों देल जियोकॉन्डों की पत्नी लीजा घेरार्दिनी को देखकर बनाई गई है। इतिहासकार बताते हैं कि जियोकॉन्डों असल में एक गरीब व्यापारी था। पर इच्छाएं बड़ी रखता था। उसने पेंटिंग बनवा तो ली, पर कभी विंची की फीस नहीं चुका पाया। इसलिए पेंटिंग को विंची ने बना तो लिया पर फिनिशिंग टच नहीं दिया। 1516 में जब वो फ्रांस गया तो पेंटिंग को साथ लेकर गया। तभी उसने पेंटिंग खत्म की। यह छवि फ्रांस के लूविरे संग्रहालय में माना लिजा की पेंटिंग केवल 21 इंच लंबी और 30 इंच चौड़ी है। तस्वीर के बचाए रखने के लिए यह एक खास किस्म के शीशे के पीछे रखी गई है जो ना तो चमकता है और ना टूटता है।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Monalisa Painting Ki Kimat Kitni Hai