मोपिन महोत्सव कहां मनाया जाता है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) केरल
(D) गुजरात
Explanation : मोपिन महोत्सव अरुणाचल प्रदेश में मनाया जाता है। मोपिन अरुणाचल प्रदेश की गालो जनजाति द्वारा प्रतिवर्ष अप्रैल में मनाया जाने वाला त्यौहार है। यह एक कृषि त्यौहार है। मोपिन कृषि की देवी का नाम है। इस दिन सभी सफेद (शुद्धता और शांति का प्रतीक) वस्त्र पहनते हैं तथा महिलाएं नृत्य करती हैं। ऐसी मान्यता है कि मोपिन त्यौहार सभी लोगों के लिए खुशहाली और समृद्धि लाता है।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams