मोर कौन सा उपभोक्ता है?
(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) चतुर्थ उपभोक्ता
(D) सर्वोच्च उपभोक्ता
Answer : सर्वोच्च उपभोक्ता
Explanation : मोर सर्वोच्च उपभोक्ता है। कुछ खाद्य श्रंखला में मोर चतुर्थ उपभोक्ता होता है। जैसे, केंचुआ → मेंढक → सर्प → मोर शीर्ष उपभोक्ता होते हैं जो द्वितीयक या तृतीयक उपभोक्ताओं को खाते हैं किन्तु इन्हें कोई नहीं खाता है, जैसे शेर, बाज आदि। इन्हें उच्च मांसाहारी (Top omnivores) भी कहते हैं। जैसे–मोर खाता है सांप को, सांप खाता है मेंढक को, मेंढक खाता है कीड़ों को तथा कीड़ा खाता है हरे पौधे को, इस तरह मोर की स्थिति सर्वोच्च उपभोक्ता की है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams