मृतिका कणों का व्यास कितना होता है?
(A) 0.002 मिमी से कम
(B) 0.002 मिमी से अधिक
(C) 1.00 — 2.00 मिमी
(D) 0.25 — 0.50 मिमी
Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)
Answer : 0.002 मिमी से कम
Explanation : मृतिका मृदा (Clay Soil) के कणों का व्यास 0.002 mm से कम होता है, जो अति सूक्ष्म/महीन कण होते हैं और मृदा में अधिक नमी को रोके रखती हैं। मृत्तिका मुख्यतः अलमुनियम के सिलिकेट एवं अन्य बहुसिलिकेट (पॉलीसिलिकेट) का मिश्रण है। मृत्तिका जिन मुख्य खनिजों से बनी होती है उन्हें 'मृत्तिका खनिज' कहते हैं। भूतकनीकी दृष्टि से मृत्तिका उन मृत्तिका खनिजों को कहते हैं जिनके कणों का आकार 4 माइक्रॉन से छोटा होता है। मृत्तिका मुख्यतः भूरे रंग (grey) की होती है किन्तु अन्य रंगों (सफेद, पीली, लाल आदि) की भी मृत्तिका पायी जाती है। यह नदियों के किनारों पर देखने को मिल सकती है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams