MRSAM मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कहां किया गया?

(A) राजस्थान
(B) ओडिशा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल

Answer : ओडिशा

Explanation : MRSAM मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण ओडिशा तट (Odisha coast) से किया गया। भारत ने रक्षा क्षेत्र में अपनी ताकत को बढ़ते हुए जमीन से हवा में मार करने वाली मध्यम श्रेणी की नई मिसाइल (Medium Range Surface to Air Missile-MRSAM) का परीक्षण किया है। इस मिसाइल को एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) के लॉन्च पैड (launch pad) नंबर एक से ग्राउंड मोबाइल लॉन्चर (ground mobile launcher) से छोड़ा गया। मध्यम श्रेणी की इस मिसाइल से दुश्मन के विमानों को भेदने में मदद मिलेगी। MRSAM मिसाइल अपनी 70 किलोमीटर की रेंज में आने वाली किसी भी मिसाइल, लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, ड्रोन को मार गिरा सकती है। यह मिसाइल हर मौसम में काम कर सकती है और 360 डिग्री पर घूम कर दुश्मन पर हमला कर सकती है। इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (DRDO) ने इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (Israel Aerospace Industries) की मदद से तैयार किया है। MRSAM का निर्माण भारत डायनामिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd) ने किया है।
Related Questions
Web Title : Mrsam Missile Ka Safalta Purvak Parikshan Kahan Kiya Gaya