M-stripes मीनिंग इन हिंदी

(A) वन्य प्राणिजात का बद्ध प्रजनन
(B) बाघ अभ्यारण्यों का रख-रखाव
(C) स्वदेशी उपग्रह दिक्चालन प्रणाली
(D) राष्ट्रीय राजमार्गों की सुरक्षा

Answer : बाघ अभ्यारण्यों का रख-रखाव

Explanation : M-STriIPES का पूर्ण रूप 'मॉनिटरिंग सिस्‍टम फॉर टाइगर्स इंटेंसिव प्रोटेक्‍शन एंड इकोलॉजिकल स्‍टेट्स (Monitoring system for Tigers’ Intensive Protection and Ecological Status) है। यह एक सॉफ्टवेयर निगरानी कार्यक्रम है जिसे कुछ बाघ अभ्यारण्यों में वर्ष 2010 में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया। इसका उद्देश्य बाघों के लिए जोखिम को कम करना है। यह प्रणाली भौगोलिक सूचना तंत्र (जीएसटी) के माध्यम से बाघ संरक्षण से जुड़े प्रबंधकों को गश्त की तीव्रता और स्थानिक कवरेज में सहायता प्रदान करती है।
Tags : भारत का भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Mstripes Meaning In Hindi