मुद्राराक्षस पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) अश्वघोष
(B) विशाखदत्त
(C) कालिदास
(D) भास
Explanation : मुद्राराक्षस पुस्तक के लेखक विशाखदत्त हैं। यह संस्कृत का ऐतिहासिक नाटक है, इसकी रचना चौथी शताब्दी में हुई थी। इससे प्राचीन भारत के प्रथम वृहद् और शक्तिशाली साम्राज्य मौर्य राजवंश के इतिहास और तत्कालीन समाज की जानकारी प्राप्त होती है। इस नाटक की रचना पूर्ववर्ती संस्कृत-नाट्य परंपरा से सर्वथा भिन्न रूप में हुई है- लेखक ने भावुकता, कल्पना आदि के स्थान पर जीवन-संघर्ष के यथार्थ अंकन पर बल दिया है। इस महत्वपूर्ण नाटक को हिंदी में सर्वप्रथम अनूदित करने का श्रेय भारतेंदु हरिश्चंद्र को है। कालिदास ने अभिज्ञानशाकुन्तलम जैसे महत्वपूर्ण नाटक लिखे हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : आधुनिक इतिहास, इतिहास प्रश्नोत्तरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams